कोटद्वार में लीज की भूमि पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाने का लगा आरोप।
बिना नगर निगम से नक्शा पास कराए व मिली भगत से अवैध रुप से बनाये जा रहे है कॉम्प्लेक्स।
संवाददाता- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार में जहां एक तरफ नगर आयुक्त के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है वही आज एक व्यक्ति द्वारा साक्ष्यो के साथ दावा किया गया है कि कोटद्वार नगर निगम में बनने वाले दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जोकि नगर निगम की आवंटित पट्टे भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए हैं।
जिसमें से एक की लीज 2020 में समाप्त हो चुकी है तथा उक्त कॉम्प्लेक्स का नक्शा भी नगर निगम द्वारा पास नहीं किया गया है।
बाईट – असलम – शेख बुनदु का पोता
वहीं उक्त प्रकरण में लीज की भूमि पर होने वाले कार्य तथा न होने वाले कार्यों का भी उल्लेख किया गया है जिसमें साफ लिखा है की लीज पर दी गई भूमि पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स अथवा अन्य किसी प्रयोग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।जोकि नगर आयुक्त अथवा सम्बंधित विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता।
बाईट – आलोक रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य
अब देखने वाली बात यह है कि नगर आयुक्त अपने ऊपर लगे इस आरोप का खंडन किस प्रकार करते हैं और प्रकरण से संबंधित कागजों की जांच कर कॉम्प्लेक्सो पर क्या और कब कार्यवाही करते है।