विधायक राजेश शुक्ला के जन्मोत्सव पर दोस्ती निभाते हुए मुख्यमंत्री धामी ने किच्छा को दी अनेक सौगातें।
इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किच्छा विधानसभा को 8 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं 96 करोड़ 42 लाख की योजनाओं का शिलान्यास कर किच्छा की जनता को तोहफा दिया।
किच्छा। जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा के विधायक राजेश शुक्ला के जन्मोत्सव के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा की जनता को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे मे अवगत कराते हुए इंदिरागांधी खेल मैदान में करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
किच्छा विधानसभा के तहसील के सामने स्थति इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजेश शुक्ला ने जन्मोत्सव के अवसर पर किच्छा विधानसभा में 8 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं 96 करोड़ 42 लाख की योजनाओं का शिलान्यास कर किच्छा की जनता को तोहफा दिया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा हर वर्ग, हर तबके को ध्यान में रखते हुए अनेक जनहित के फैसले ले रही है जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस दिन से उन्हें जिम्मेदारी मिली है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर उनके सूबे के हित में कार्य किये जा रहे है।
सीएम धामी ने कहा कि सरकारी विभागों में 24000 रिक्त पदों को मंत्रिमंडल में भरने का फैसला लिया गया, सभी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को माफ करते हुए युवाओं को राहत देने का काम, आशा वर्करों का मानदेय 6500 रुपए , 10 वर्ष तक कार्य कर चुके उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 2000 की वृद्धि की गई है तथा गल्ला विक्रेताओं के बकाया चल रहे किराए भत्ते की स्वीकृति देकर 14 करोड़ की धनराशि देने का फैसला किया है।
सीएम धामी ने कहा कि बंगाली समाज के हित में राज्य सरकार ने पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने का काम किया तथा मलिन बस्तियों को 3 साल तक सुरक्षा कवच दिया गया। प्रदेश में नजूल भूमि के मालिकाना हक को लेकर नजूल भूमि का मामला मंत्री मंडल में लाया गया है तथा जल्द ही एक्ट बनाकर जनता को राहत दी जायेगी।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 से पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंत्री आते थे वह सिर्फ झूठी व हवा हवाई घोषणाएं कर चले जाते थे। मगर भाजपा सरकार की कथनी और करनी एक समान है। उन्होने कहा कि मेरे कार्यकाल के 103 दिन पूर्ण होने तक 320 से अधिक फैसले लिये है। उन्होने कहा कि सरकार एक एक पल आम जनता के हित के लिये कार्य कर रही है व आम जनता के लिये सरकार के द्वार हर वक्त खुले है। साथ ही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड जैसे युवा राज्य को आने वाले समय में शिक्षा ,स्वास्थ्य , पर्यटन , व्यापार , उद्योग जैसे तमाम क्षेत्रों में हिंदुस्तान का नम्बर वन राज्य बनाएंगे।वही क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी उपस्थित भीड़ देखकर काफी गदगद नजर आए साथ ही उन्होंने सीएम समेत पार्टी के पदाधिकारियों का व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।
आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक सौरभ बहुगुणा, मेयर रामपाल सिंह, अध्यक्ष मंडी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, कुमांऊ कमीश्नर सुशील कुमार, डीआईजी निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे। साथ ही क्षेत्र की जनता भी भारी संख्या में मौजूद रही।