सेंट पीटर स्कूल किच्छा के बच्चों ने किया पंतपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक।
किच्छा। कक्षा आठवीं के सभी छात्र-छात्राओं ने ग्राम पंतपुरा के प्राथमिक विद्यालय जाकर वहां बच्चों को भाषण, कविता, नृत्य व नुक्कड़ -नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए जीवन में स्वच्छता का महत्व बताया तथा बच्चों को पौष्टिक भोजन खाने के लाभ व फास्ट फूड के दुष्परिणाम के बारे में भी बताया।
सेंट पीटर स्कूल के बच्चों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्टेशनरी का सामान, बिस्किट, व केले भी वितरण किए गए।तापसी मैम के द्वारा स्वच्छता पर एक सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई तथा फादर सौरव ने भी स्वच्छता का महत्व बताते हुए जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों के इस प्रयास के लिए सराहना भी की।अंत में ग्राम पंतपुरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सेंट पीटर स्कूल के बच्चों के इस प्रयास के लिए सराहना करते हुए विद्यालय व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।