अग्निश्मन एवं आपात सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित।


रुद्रपुर।आज पंतनगर सिडकुल में अग्निशमन एवं आपात सेवा सप्ताह का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। सप्ताह भर चले इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य उद्योगों और संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा, आपात स्थिति से निपटने की तैयारी और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना रहा।

समापन कार्यक्रम में सिडकुल क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों से जुड़े सेफ्टी ऑफिसर, फायर सेफ्टी कर्मी, और अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन, और आग से निपटने की तकनीकों का अभ्यास किया गया।कार्यक्रम के दौरान डॉ आर के अरोरा ने बताया कि आगजनी की घटनाओं से बचाव हेतु सतर्कता और समय रहते उचित कदम उठाने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही औद्योगिक सुरक्षा मानकों के पालन की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।समारोह के अंत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन ने सिडकुल क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति सजगता को और सशक्त किया है।















