चंपावत के जयगांव जैतोली भूमिया मंदिर में स्थित विशालकाय पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, एक पालतू कुत्ते की मौत।


चम्पावत। चंपावत जिले के जलगांव जैतोली भूमिया मंदिर में स्थित विशालकाय पेड़ पर रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से पूरा पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां पर बैठे कुत्ते की भी मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी भयभीत हो गए। आकाशीय बिजली गिरने से निकली आग की चिंगारियां से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को अचानक तेज बारिश और बिजली कड़कनेके दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर परिसर में स्थित विशालकाय पेड़ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।















