सिडकुल में पूर्व सीएम तिवारी की प्रतिमा स्थापित करने की उठी माँग, दिया सिडकुल कार्यालय पर धरना।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भेजा तीन सूत्रीय मांगों का सीएम व राज्यपाल को ज्ञापन
रुद्रपुर। उत्तराखंड में सिडकुल के जनक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायनदत्त तिवारी की सिडकुल में मूर्ति स्थापित एवं स्थानीय लोगो को 70 प्रतिशत नोकरी दिये जाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में सिडकुल कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही इस सम्बंध में ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा।
रविवार को रुद्रपुर के सिडकुल में स्थित कार्यालय पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरना देने के दौरान हरीश पनेरू ने कहा कि प्रदेश में सिडकुल की स्थापना करने वाले विकास पुरूष पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की सिडकुल के अंदर प्रतिमा की स्थापना होनी चाहिए साथ ही सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, हरिद्वार का नाम स्व. तिवारी के नाम होना चाहिए। साथ ही स्थानीय उधोगों में उत्तराखंड के निवासियों को 70 प्रतिशत बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलना चाहिये का आदि मागों को प्रमुखता से उठाया साथ ही इन मागों को लेकर धरनास्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह एवं सिडकुल के आर एम कमल किशोर कपल टियाजी के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन दिया गया। वही कांग्रेस असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम स्व. तिवारी सिडकुल के जनक है और उनका पूरा सम्मान होना चाहिए। उनके नाम से सभी सिडकुल जाने व पहचाने चाहिए। सिडकुल से अनेक लोगो को रोजगार मिला मगर आज सरकार की उदासीनता के चलते सिडकुल से फेक्ट्री पलायन करने को विवश।
इस दौरान में टीटीसी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री रामकिशोर यादव, कमल श्रीवास्तव कांग्रेस असंगठित कामगार प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु बाबा, मोहन तिवारी, माधवानंद पनेरु, महेश कुमार, विमला देवी, मदन मेहरा, मनोज कुमार, हसन अली, तस्लीम रजा, सुरेश कुमार हरेंद्र हरीश कुमार आदि उपस्थित थे।