उपनल कर्मी 5 जुलाई के बाद करेंगे आमरण अनशन और आत्मदाह, डीएम को सौपा पत्र।
बागेश्वर। बागेश्वर में उपनल के माध्यम से कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारयो का स्वास्थ्य विभाग में पक्के पदों में समायोजित और नौकरी बहाल करने की मांगो के लेकर तीन माह से धरना दिया जा रहा है।
अध्यक्ष संजय कनौजिया ने कहा कि उत्तराखण्ड के कोविड 19 कर्मचारियों को सरकार द्वारा झूठा आश्वासन देकर इतना मजबूर कर दिया है कि वह उग्र आन्दोलन करने को बाध्य हो चुके, कहा यदि सम्पूर्ण प्रदेश के कोविड 19 कर्मचारियों को 5 जुलाई तक पदों में समायोजन नहीं किया गया तो उनके द्वारा अनशन, और बाद में आत्मदाह करने के लिए मजबूरन बाध्य होना पड़ेगा। इसमें किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की हानि होती है तो उसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदरी शासन प्रशासन की होगी।