बुजुर्ग महिला ने लगाया शिक्षा मंत्री के भाई पर जमीन हड़पने का आरोप, हंगामा!
खुद को आग लगाने के लिये छिड़का अपने ऊपर तेल, हाई प्रोफाइल हंगामा।
बाजपुर। जनपद उधम सिंह नगर नगर के पुलिस महकमें में उस वक्त हड़कम्प मच गया जिस वक्त एक बुजुर्ग महिला द्वारा प्रदेश के शिक्षा मंत्री के भाई के ख़िलाफ़ भगत सिंह चोक पर पैट्रोल डाल कर अपनी जान देने पर आमादा हो गयी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस आलाधिकारी और तहसीलदार मौके पर तत्काल रूप से जा धमकी ओर बमुश्किल महिला से पेट्रोल की गेलन छीन कर उसकी जान बचाई ओर उसकी समस्या को सुना। बुजुर्ग महिला द्वारा पेट्रोल डालने की लाइव तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी।
विदित हो कि जब एक वृद्ध महिला शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के भाई के खिलाफ भगत सिंह चौक पर पेट्रोल लेकर धरने पर बैठ गई। वही महिला ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को जलाने का प्रयास किया, मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल की केन को छीन कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और सीओ ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। बाजपुर के ग्राम बिजपुरी निवासी वृद्ध महिला परमजीत कौर बाजपुर के भगत सिंह चौक पर पेट्रोल लेकर पहुंची। जहां महिला ने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के भाई अमर पांडेय पर उसकी 2.5 एकड़ जमीन को लीज के बहाने हड़पने का आरोप लगाया। महिला के पेट्रोल लेकर भगत सिंह चौक पर पहुंचने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की अभिसूचना इकाई द्वारा महिला को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन आक्रोशित महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। जिसके उपरांत सीओ दीपशिखा अग्रवाल और तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और महिला को मौके से हटाया।
इस दौरान महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के भाई अमर पांडे ने उसकी 1 एकड़ जमीन को 3 साल के लिए लीज पर लेने की बात कही थी लेकिन अमर पांडे ने उसकी ढाई एकड़ जमीन को 30 साल के लिए लीज पर ले लिया। महिला ने कहा कि कई बार पुलिस और प्रशासन से कार्यवाही की मांग की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। वही अधिकारियों ने महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि एक महिला जमीनी विवाद को लेकर अपनी जान देने पर तूल गयी थी उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आपने आपको आग लगाने का प्रयास किया महिला को बमुश्किल आत्महत्या करने से रोक उसकी समस्या सुनी और जांच कर करवाही की जाएगी।