रायफल छीनने का प्रकरण : एसएसपी ने दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को किया निलंबित।
कार्यो में लापरवाही व उच्चाधिकारियों की अनुमति प्राप्त किये बिना दबिश देने के मामले में हुई कार्यवाही।
रुद्रपुर। विगत दिवस ईनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से अपराधी द्वारा रायफल छीनने के प्रकरण में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर ने अपने कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले में दरोगा व कांस्टेबलों समेत पांच लोगों को निलंबित कर दिया।
विदित हो कि 23-4-2021 को थाना नानकमत्ता के इनामी अपराधी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सलस राय उर्फ छीला सिंह निवासी राधपुरी थाना हजारा, जनपद पीलीभीत (उ0प्र0) को गिरफतार करने हेतु जनपद पीलीभीत (उ0प्र0) गई हुई थी। थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों की अनुमति प्राप्त किये बिना दबिश दी गई तथा इस दौरान थाना नानकमत्ता से दबिश हेतु ले जायी गयी राईफल एके-47 को उक्त इनामी अपराधी द्वारा छीन लिया गया पुलिस टीम द्वारा अपने कार्य में घोर लापरवाही की गई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा तत्काल उक्त पुलिस टीम के सदस्य उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, का0 वीरेन्द्र बोरा, का० प्रकाश सिंह, का0 हरेन्द्र थापा व का० नवनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।