ठगी का शिकार हुए इंडियन आर्मी के हवलदार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर!!
- पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए दिए कार्यवाही करने के निर्देश।
- इंडियन आर्मी के हवलदार के खाते से हुई 2.32 लाख की ठगी।
- हवलदार ने टीयूआई पर पांच करोड़ एवं गो एयरलाइंस पर 20 लाख का दावा करने के संबंध में भेजा नोटिस।
काशीपुर/रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में इंडियन आर्मी के हवालदार की कहानी एक चर्चा का विषय बन गई क्यों आर्मी हवालदार के साथ हुई लाखो की ठगी होने के बाद उन्हें दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. क्यों की अभी तक किसी भी प्रकार की कोई ठोस कारवाही नहीं हो पाई है. ये मामला जब चर्चा में जब इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और राष्ट्रपति ऑफिस ने संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड डीजीपी को कारवाही करने के आदेश दे दिए हैं जहां डीजीपी उत्तराखंड ने सीओ काशीपुर को कारवाही के आदेश जारी किये हैं।
आपको बता दें की इंडियन आर्मी के हवलदार के साथ ही 2.32 लाख की ठगी के मामले में अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। हवलदार ने विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है । ग्राम बरखेड़ापांडे निवासी नीरज कुमार खड़की कैंट पुणे ( महाराष्ट्र ) में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। काशीपुर की एसबीआई शाखा में उनका खाता है। पिछले साल 18 जुलाई को उनके खाते से चार बार में 4000 , 24400 , 101768 और 102000 रुपये निकल गए । इस मामले में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की ।
हवलदार का कहना है कि 24 अप्रैल , 2021 को पुणे से काशीपुर आने के लिए उसने टीयूआई इंडिया से एअर टिकट बुक कराया था । 26 जून को यह टिकट कैंसल कराना पड़ा । गो एयरलाइन से उसके मोबाइल पर ओटीपी आया । ओटीपी भेजते ही उसके बैंक खाते से चार बार में 2.32 लाख रुपये की रकम कट गई । इस मामले में उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल के पुणे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।
बाइट : पीड़ित आर्मी हवालदार – नीरज कुमार
हवलदार का कहना है कि मामले में उन्होंने उत्तराखंड शासन को भी पत्र लिखा था । मामले में शासन के अनुसचिव ज्योर्तिमय त्रिपाठी ने डीजीपी और एसएसपी ऊधमसिंह नगर को भी पत्र लिखा लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है । हवलदार ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । है। साथ में अब मामले में पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए कारवाही करने आदेश जारी किये हैं.
बाइट : सीओ काशीपुर – आशीष भारद्वाज
सीओ काशीपुर आशीष भारद्वाज ने बताया की उन्हें एक उत्तराखंड डीजीपी महोदय से एक लेटर प्राप्त हुआ है जिसमे इंडियन आर्मी के हवलदार नीरज कुमार के साथ एक ठगी हुई थी गो एयरलाइन के कस्टूमर बन कर ठगी हुई है. इनका मुकदमा पहले से ही महारष्ट्र पुणे में दर्ज है.