पढ़िए खबर :- कहाँ आबादी के पास दिखा अजीब दिखने वाला जानवर।
- लोगों का लगा देखने के लिये जमावाड़ा, एशियन पाम सीविट नाम का बताया जा रहा है स्तनधारी जीव।
रामनगर। रामनगर के कोसी बेराज पर पेड़ पर 2 स्तनधारी जीवो के दिखने से लोग उन जीवों को देखने के लिए बेराज पहुंचने लगे। कोसी बेराज में लोगो की भीड़ लगने लगी,और लोग इन जीवों को पहचानने की कोशिस करने लगे,वहीं मौके पर पहुंचे वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्मवाल ने बताया कि यह स्तनधारी जीव है,और यह रात्रिचर प्राणि है। रात में भोजन की तलाश में निकलता है,उन्होंने बताया कि यह एशियन पाम सीविट स्तनधारी जीव है,जो सिविट फैमिली से बिलोंग करता है कैट फ़ेमिली से बिलोंग करता है।
उन्होंने बताया कि यह रात्रिचर जीव है जो रात में निकलता है, और रात में ये भटक कर आबादी की तरफ आ गया होगा,और अभी यह पेड़ पर आराम कर रहे है,ये रात्रिचर है शाम होते ही जंगल मे चला जायेगा।उन्होंने बताया कि यह दोनों ही चीजे खाता है,ये फ्रूट्स वगैरा भी खाता है और मांस वगैरा कीड़े मकोड़े भी खाता है, उन्होंने कहा कि यह रेड लिस्टेड तो नहीं है लेकिन यह बहुत कम दिखता है क्योंकि यह रात्रि चर जीव है और कॉर्बेट में यह बहुतायात मात्रा में पाया जाता है।