परमानंदपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा: खनन के डंपर ने युवक को कुचला, ग्रामीण हुए आक्रोशित सड़क पर पहुंचे।


संवाददाता – मुकेश सैनी
सुल्तानपुर पट्टी। परमानंदपुर में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। खनन कार्य में लगे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार एक युवक को बेरहमी से कुचल दिया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस घटना के बाद, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए और राष्ट्रीय राजमार्ग- 74 को पूरी तरह से जाम कर दिया।इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल हाईवे पर दोनों ओर से आवागमन रोक दिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा कोई पहली घटना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पास की माइनिंग कंपनी अपनी मनमानी चला रही है। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती।

उनके मुताबिक, कंपनी के कर्मचारी अक्सर ट्रकों और डंपरों को बेवजह रोकते हैं, जिससे हाईवे पर जाम लग जाता है और हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। “ये लोग माइनिंग के काम में लगे ट्रकों को जबरदस्ती रोकते हैं, ताकि दूसरे वाहनों को आगे न जाने दिया जाए। इससे रोज कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है,” एक स्थानीय निवासी ने बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की लापरवाही के चलते पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस और माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई।इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर माइनिंग कार्य से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब तक प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं देगा, ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेंगी और आम जनता की जान जोखिम में रहेगी।


