होटल ASDR में नाबालिक बच्चियों से कराया जाता था अनैतिक कार्य??
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने होटल मालिक, संचालक समेत 05 को किया था गिरफ्तार।
03 नाबालिकों को रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द।
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम विगत दिवस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली की थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में होटल ASDR में कई समय से अनैतिक धंधा चल रहा है जहा आए दिन नाबालिक स्कूली बच्चियों को लाया जाता है। जिस कारण यहां का माहौल काफी गंदा हो रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बसन्ती आर्य द्वारा अनुषा बडोला पुलिस उपाधीक्षक नगर / ऑपरेशन रुद्रपुर को अवगत कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व मे एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व चौकी आवास विकास पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से होटल ASDR में छापेमारी की गई तो छापेमारी के दौरान होटल के तीन कमरों से 03 युवक नाबालिक युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले। कस्टूमर एंट्री रजिस्टर चेक करने पर रजिस्टर में किसी की भी इन्ट्री नहीं पायी गयी। बिना आईडी प्रूफ लिए बिना एंट्री के नाबालिगों को होटल में रखा जाना पाया गया । एक युवती स्कूल की ड्रेस में पाई गई। पूछताछ पर नाबालिग बालिकाओं द्वारा बताया गया कि उन्हें युवकों द्वारा बहला-फुसलाकर पैसे देने का लालच देकर होटल में लाया गया और उनके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया और अश्लील फोटो, वीडियो बनाई गई। होटल संचालक और होटल मालिक से होटल के दस्तावेज दिखाने को कहने पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके और ना ही पकड़े गए युवक युवतियों की कोई आईडी प्रूफ दिखा सके। होटल संचालक/मालिक द्वारा बिना आईडी प्रूफ लिए व बिना एंट्री किए होटल में कमरा देने और नाबालिग युवतियों के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने के जुर्म में होटल संचालक और होटल मालिक सहित 05 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर नाबालिको को परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिस संबंध में चौकी आवास विकास में अंतर्गत धारा 370, 376, 120 बी आईपीसी व 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम तथा 3/4 , 21 पोक्सो अधिनियम व 67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने 03 नाबालिग बालिकाओ की रेस्क्यू करी गई है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में 1. जगदीश उर्फ जग्गू प्रसाद पुत्रभीमराम बलमा नि0 ग्राम जलना लमगडा जिला अल्मोडा उम्र – 35 वर्ष हाल नि0-एएसडीआर होटल रविन्द्रनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊ0 सिंह नगर ( *होटल संचालक)*
2. आरेन्द्र पुत्र सुरेश कुमार सिंह नि0-158मुखर्जी नगर, थाना मुखर्जी नगर नई दिल्ली हाल नि0-एएसडीआर होटल रविन्द्रनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊ0 सिंह नगर उम्र – 40 वर्ष *(होटल मालिक)*
3. उत्तम सरकार पुत्र संजय सरकार नि0- शिवनगर खेडा थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र – 20 वर्ष बताया।
4. विपिन मौर्य पुत्र भगवत दयाल नि0 ग्राम कडई चौराहा थाना बण्डा जिला शहजहापुर, हाल नि0- कृष्णा कालौनी ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र – 23 वर्ष
5. इस्लाम मियां उर्फ राजा पुत्र छोटे शाह नि0- प्रीत नगर मलसी बगवाडा जनपद ऊ0 सिंह नगर उम्र –19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 01 अदद कस्टूमर एंट्री रजिस्टर, 05 अदद मोबाइल फोन, नगद 5600 रुपये व अन्य आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की है।