द्वाराहाट के अशगोली ग्राम के घुना क्षेत्र के करीब पहाड़ी खिसकने से जेसीबी चालक की दबने से हुई मौत।

अत्यधिक बारिश वजह से पहाड़ी खिसकने से हुआ हादसा, चालक करतार सिंह हरियाणा के जिला नूह ग्राम झारगुडी का रहने वाला ।

द्वाराहाट। द्वाराहाट विधानसभा के असगोली ग्राम के घुना छेत्र के समीप आज आज सुबह एक घटना हुई जिसमें जेसीबी चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे से सड़क निर्माण कार्य में लगे जीसीबी जो की संख्या में तीन थे और पांच घाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा यह कार्य किया जा रहा था प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसका निर्माण किया जा रहा था और आज सुबह ही 8:00 बजे जेसीबी द्वारा पत्थर ट्रक में भरने का कार्य किया जा रहा था और एक ट्रक में पत्थर भर दिए गए थे प्रत्यक्ष दर्शनों का कहना था कि चालक करतार सिंह जो की हरियाणा के ग्राम झाड़कुडी और जिला अनु का निवासी था जेसीबी को आगे ले जा रहा था.
तो इसी बीच पहाड़ी ऊपर से खिसक गई और बड़े-बड़े बोर्डेरा के नीचे में जेसीबी के चालक दब गया और स्थल पर ही उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना ठेकेदार को दी गई और ठेकेदार द्वारा यह सूचना 108 और आपदा कंट्रोल को दी गई थाना द्वाराहाट यह सूचना डायल 112 से प्राप्त हुई इधर विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेंद्र लाल शाह ने बताया कि बीती रात अत्यधिक बारिश होने से और आंधी तूफान के चलते लेंस लाइटिंग होने से यह दुर्घटना हुई है जिसका हमें दुख है और मृतक के लिए जो भी सहायता संभव होगी वह विभाग के द्वारा या फिर ठेकेदार के द्वारा की जाएगी मृतक के 100 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले जाया गया जहां पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत नागरिक चिकित्सालय को भेजा गया जो भी वह पहाड़ी खिसक में या अत्यधिक कटान से एक व्यक्ति की जीवन लीला समाप्त हो गई मौके पर राजस्व पुलिस रेगुलर पुलिस पीएमसी विभाग थाना द्वाराहाट और तहसील द्वाराहाट से तहसीलदार आदि सभी लोग मौके पर पहुंच चुके थे।















