पाॅलोटेक्निक के पास तेंदुए की दस्तक से लोगो मे दहशत।
काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में लगातार तेंदुए की दस्तक से लोगों के बीच दहशत का महौल बना हुआ है तेन्दुआ लगातार किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते हुए दिखाई दे रहा है वन विभाग को भी लोगों द्वारा लगातार तेंदुए की सूचना दी जा रही है लेकिन वन विभाग की टीम की कोशिशें नाकाम होती हुई दिखाई दे रही हैं शिकारी को वापस जंगल में भेजने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए की रेस्क्यू के लिए पिंजरा भी लगा रही है लेकिन तंदुआ वन विभाग की टीम के जाल में फंसने का नाम नहीं ले रहा है।
आपको बता दें कि काशीपुर के मानपुर रोड पाॅलोटेक्निक के पास आज फिर तेंदुए ने बकरी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की लेकिन बकरी मालिक की हिम्मत के आगे शिकारी तेंदुए की कोशिशें भी नाकाम हो गई जैसे ही तेंदुए ने बकरी पर हमला किया वैसे ही बकरी मालिक ने तेंदुए को धक्का देकर बकरी की जान बचा ली हालांकि तेंदुए के हमले से बकरी पुरी तरह घायल हो गई वही इस हमले के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वही सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची घटना का मुआइना किया पूरे मामले में डीएफओ प्रकाश चन्द्र ने बताया कि तेंदुए की सूचनाएं लगातार मिल रही है हालांकि वन विभाग की टीम का प्रयास जारी है और की टीमों की गस्त बढ़ा दी है हमारी टीम द्वारा जगह जगह पिंजरे लगा दिये है और जल्द ही तेंदुए के आतंक से लोगोें को निजात दिलाएंगे।