फर्जीवाड़े से एससीएसटी की जमीन महिला ने बेशकीमती दामों में बेची !!
इस मामले में शिकायतकर्ता ने डीएम से की शिकायत, जांच के दिये आदेश।
रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर में फर्जी तरह से जमीन खरीदने व बेचने के मामले आये दिन सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित का है। जहाँ एक अनुसूचित जाति की महिला द्वारा बिना किसी अनुमति के जमीन को सामान्य जाति के व्यक्ति को बेच दी है। इस मामले में रुद्रपुर निवासी अरविंद शर्मा द्वारा शिकायत जिला अधिकारी ऊधम सिंह नगर को गई है। फ़िलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी अरविंद शर्मा ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को दिये शिकायती पत्र में कहा कि खातेदार मुन्नी देवी पत्नी हरिचरण निवासी वार्ड नम्बर 05 दिनेशपुर ने खसरा नम्बर 113/3 व 115/8 खाता नम्बर 00540 (लगभग पौने दो बीघा के करीब) अनुसूचित जाति के नाम दर्ज है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया उक्त जमीन अनुसूचित जाति के नाम दर्ज है जबकि शासनादेश में वह किसी को बेच नही सकता। अगर बेचना होता है तो उसके लिये विशेष अनुमति जिलाधिकारी से लेकर बेची जाती है मगर आ तरह कुछ भी नही किया गया और नियमों को ताक पर रखकर सामान्य जाति के रुद्रपुर निवासी अरसद खान के नाम लाखों रुपये में बेंच डाली। शिकायतकर्ता ने उक्त मामले की जांच कराकर इस प्रकरण में कठोर कार्यवाही की मांग की है। बरहाल अब देखना यह होगा कि इस जमीन घोटाले की जांच होगा या फिर ठंडे बस्ते में पहुंच जाएगी? यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा।उधर इस मामले में विक्रेता से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो पाया। फ़िलहाल जो भी उनका पक्ष होगा उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।