खनन नीति के सरलीकरण होने पर सीएम धामी का खनन कारोबारियों ने जताया आभार।
- उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा के माध्यम से भेजा सीएम के नाम ज्ञापन।
किच्छा। प्रदेश की खनन नीति के सरलीकरण होने पर आज किच्छा क्षेत्र के समस्त खनन कारोबारियों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम उपजिलाधिकारी किच्छा कोस्तुभ मिश्रा के माध्यम से एक ज्ञापन भेजकर आभार व्यक्त किया हैं…शनिवार को किच्छा क्षेत्र के खनन कारोबारी उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा के कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम आभार ज्ञापन भेजा हैं, जिसमें उन्होंने कहा हैं की समस्त खनन कारोबारी, आपके द्वारा खनन नीति को सरलीकृत किए जाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
आपके इस दूरदर्शी निर्णय से न केवल हमारे व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह नीति क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ-साथ राज्य के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।खनन निदेशक राजपाल लेघा जी के मार्गदर्शन में इस नीति के सरलीकरण ने हमारी कई पुरानी समस्याओं का समाधान किया है। इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और सहजता आई है, जो व्यापार में विश्वास और स्थिरता बढ़ाने का कार्य करेगी।हम आपके इस कदम को निम्न कारणों से सराहनीय मानते हैं:1. स्थानीय रोजगार सृजनः नई नीति से स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।2. व्यावसायिक लाभ: सरलीकृत प्रक्रिया से हमारे व्यवसायों की दक्षता और लाभप्रदता बढ़ेगी।3. समस्याओं का समाधानः खनन कारोबार से जुड़ी जटिलताओं और अनावश्यक बाधाओं का अंत होगा।स्थानीय अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था का विकासः क्षेत्र में खनन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से स्थानीय सुदृढ़ होगी। आपके इस कदम से न केवल व्यापारिक समुदाय बल्कि राज्य के नागरिक भी लाभान्वित होंगे।इस दौरान सोनू बिष्ट, अभिषेक, शुभम, संजय सिंह, शकील अहमद, ध्यान सिंह रोतेला, मोहित, शरीफ, मोहमद इरफ़ान आदि शामिल थे।