अवैध खनन मे लिप्त जेसीबी को खनन विभाग ने किया सीज।


गदरपुर। अवैध खनन को रोकने की खनन विभाग काफ़ी एक्टिव मोड पर नजर आप रहा है.. विभाग ने इसी के चलते ऊधम सिंह नगर जनपद के तहसील गदरपुर के क्षेत्र मे अवैध खनन होने की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से खनन विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया..

जहाँ विभाग ने निरीक्षण के दौरान अवैध में लिप्त एक जेसीबी uk 06 BE 6644 को सीज किया गया। उधर खनन विभाग के अधिकारी मनीष परिहार का कहना है कि अवैध खनन को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा.. विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है…
