विद्युत विभाग द्वारा नजूल पर निवासरत परिवारों को बिजली कनेक्शन न दिए जाने पर विधायक शिव अरोरा ने कार्यकारी जिलाधिकारी से मुलाकात।
रुद्रपुर। दानपत्र ओर नजूल भूमि पर लंबे समय से निवासरत परिवारों को विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन नही दिये जाने सम्बंधित विषय स्थानीय लोगो व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को अवगत कराया। जिसमे विद्युत विभाग का कहना है कि जिला अधिकारी का आदेश हैं किसी भी सरकारी जमीन पर कब्जेदार को बिजली कनेक्शन न दिया जाये जबकि यह व्यवस्था नये सरकारी भूमि पर कब्जे करने की दृष्टि से आदेशित की गई थी, लेकिन उसको विद्युत विभाग द्वारा दानपत्र ओर नजूल पर वर्षो से बसे परिवारों को भी कनेक्शन न देने के लिये मना कर दिया।
वही इस विषय को विधायक शिव अरोरा ने गम्भीरता से लेते हुए विकास भवन में कार्यकरणी जिला अधिकारी विशाल मिश्रा से उनके कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग मुलाकात की। विधायक ने कहा बरसो बरस से नजूल भूमि और दानपत्र पर निवासरत है उनको विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन न दिया जाना ऐसी बस्तियों के लोगो द्वारा बताया गया जबकि पूर्व में भी जो लोग इतने वर्षों से कब्जेदार है जिनके पास उनकी भूमि पर कब्जे के पुराने दस्तावेज है उनको बिजली कनेक्शन दिया गया था अब वर्तमान में ऐसी स्थिति उत्तपन्न होना जोकि न्यायसंगत नही है।
बाईट – शिव अरोरा – विधायक, रुद्रपुर।
वही विधायक ने कार्यकरणी जिला अधिकारी को स्पष्ट किया कि जो लोग पूर्व से ही दानपत्र ओर नजूल पर निवासरत है उनको पुरानी व्यवस्था के आधार पर कनेक्शन दिया जाये और हा जो नये सरकारी भूमि पर कब्जे की दृष्टि से कनेक्शन हेतु आवेदन करता है उनको प्रशासन अपने स्तर से संज्ञान ले। इस पर कार्यकरणी जिला अधिकारी व सीडीओ विशाल मिश्रा ने विधायक शिव अरोरा को अवश्स्त करते हुए कहा कि वह विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस स्थिति को स्पष्ट कर देंगे कि जो लोग पुराने समय से दानपत्र ओर नजूल पर निवासरत है और उनके पास उस समय के आवश्यक प्रमाण हैं उनको वही पुरानी व्यवस्था के आधार पर विद्युत कनेक्शन दिया जाये। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से इस पर जल्द ही वही पहले की भांति जिस प्रकार कनेक्शन दिये जा रहे थे उस ही तरह फिर प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, महामंत्री राधेश शर्मा, पार्षद शिव कुमार, कैलाश राठौर, मयंक कक्कड़, मुकेश रस्तौगी, विद्या सागर, राजेन्द्र राठौड़, मदन दिवाकर, वीरपाल, राजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।