विधायक शुक्ला ने हाईटेक बस टर्मिनल के लिये बनने वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का किया भूमि पूजन।
- किच्छा के खुर्पिया में 9.64 करोड़ की लागत से बनेगी बिल्डिंग।
- विधायक शुक्ला ने कहा कि किच्छा विधानसभा विकास ले क्षेत्र में कर रही है नए आयाम स्थापित।
किच्छा। किच्छा विधानसभा सभा के खुर्पिया में 9 करोड़ 64 लाख की लागत से हाईटेक बस टर्मिनल बनने वाले मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का भूमि पूजन आज किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चारण के दौरान नारियल फोड़कर कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक शुक्ला ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। यहां के लोगों के लिए आवागमन सुगम करने के लिए किया गया यह विकास का काम सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है। कहा कि किच्छा विधानसभा में लगातार विकास कार्य किये जा रहे तथा किच्छा विधानसभा विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। किच्छा विधानसभा में विकास में कमी नही आने दी जाएगी। विदित हो कि अत्याधुनिक तकनीक से इसका निर्माण होगा। जिसमें बसों की पार्किंग और यात्री विश्रामालय,गेस्ट हाउस, ड्रॉरमेट्री, दुकानो का निर्माण होगा।
इस अवसर पर डीएलडीए उपाध्यक्ष हरीशचंद्र कांडपाल ,सचिव नागेंद्र सिंह नबियाल, अधियाशी अभियंता विजय माथुर, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक राय, उमापती भट्ट ,हेमत सिंह रावत , हरीश पंत, मनमोहन सक्सेना, महेंद्र पाल, गोल्डी गोराया, उत्पल दीक्षित ,भूपेंद्र नेगी, रामचंद्र कोली ,भुवन जोशी चंदन जयसवाल टीकम कोरंगा भूपेंद्र पाठक हरीश सक्सेना ,राजकुमार प्रधान ,मन्नू यादव , राकेश गुप्ता, देवेंद्र शर्मा, हरि ओम, राजेश तिवारी,संतोष शर्मा, नंदलाल प्रधान , सैयद इफ्तिखार खान , मनीष शुक्ला आदि उपस्थित थे।