विधायक ठुकराल ने बगबाडा क्षेत्र में किया सीसी मार्ग का लोकार्पण।
कहा कि भाजपा सरकार में जनहित के कार्यों के लिए खुलकर धन किया जा रहा है खर्च, कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को नही दिया रुकने ।
रुद्रपुर। स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने बगवाड़ा वार्ड नं. 16 क्षेत्र स्तगी ग्रीन व्यू सिटी कालौनी में मेन रोड से अनिल पाण्डे के घर तक सीसी मार्ग निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद प्रमोद शर्मा ने की। विधायक ठुकराल ने कहा रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों को भी जल्द पूरा कराया जायेगा। श्री ठुकराल ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य धरातल पर उतारे जा रहे हैं। रूद्रपुर विधानसभा को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में कई सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। अभी कई और सड़कों का निर्माण होना हुआ है। विधायक ठुकराल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनहित के कार्यों के लिए खुलकर धन खर्च किया जा रहा है। सरकार ने कोरोना काल में भी विकास कार्यों को थमने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के रूप में युवा और कर्मठ मुख्यमंत्री मिलने से प्रदेश के विकास में और तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को उन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराया है जिनका शीघ्र निराकरण होने की उम्मीद है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी आगामी 23 जुलाई को रूद्रपुर आ रहे है। सीएम धामी के इस पहले दौरे में रूद्रपुर को कई सौगात मिलने जा रही हैं। इस दौरान अमरदीप सिंह, गोपाल सिंह, अनिल चंद्र पाण्डेय, कुंदन सिंह बिष्ट, सतीश चन्द्र लोहनी, हरीश चन्द्र भट्ट, हरीश सिंह बोरा, शंकर सिंह, कमलेश माजला, गणेश गिरी, मोहन सिंह बोरा, बलवंत सिंह , राधेश्याम जोशी, प्रकाश चन्द्र जोशी, धर्मेन्द्र सिंह रावत, मोहन चन्द्र भट्ट, सतीश चन्द्र जोशी, खष्टी बिष्ट, शहलेन्द्र सिंह, मदन सिंह रावत, आकांक्षा बिष्ट, पार्वती राना, आशा लोहनी, खष्टी बिष्ट, ज्योति बिष्ट, कमला बोरा, कविता भाकुनी, पूजा सिंह, भावना सिंह, मुन्नी मेहरा, कमला केड़ा, इंदिरा पाण्डेय, नेहा कैड़ा, कृष्णा कैड़ा, केशव केड़ा, माया भट्ट, निर्मला जोशी आदि उपस्थित थे।