विधायक बेहड़ ने 14 पक्के मकान उजाड़े जाने पर जताई नाराजगी।
विधायक बेहड़ ने एसडीएम पर लगाया हिटलर शाही का रवैया अपनाने का आरोप।
किच्छा। क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज ग्राम भंगा में पहुँच कर तालाब पर अतिक्रमण के नाम पर किच्छा प्रशासन द्वारा जो 14 पक्के मकान लोगो के उजाड़े गए हैं, उसका निरीक्षण कर नाराजगी प्रकट की और उप जिलाधिकारी किच्छा के इस हिटलरशाही रवैये पर सवाल उठाए।
विधायक बेहड़ ने कहा कि प्रशासन तालाब की खुदाई के नाम पर वर्षों से बसे हुए लोगो को उजाड़ रहा है, मौके पर लोगो द्वारा प्रशासन को उनकी जमीनों की खतौनी तक दिखाई गई परंतु गरीबों की कोई सुनवाई नही हुई। जे०सी०बी लगाकर लोगो के घरों को उजाड़ दिया गया।
विधायक बेहड़ ने कहा कि प्रशासन आबादी वाले क्षेत्रों को छोड़ कर खाली पड़ी जमीनों को कब्जे में ले, इस तरह अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब जनता को परेशान करना ठीक नही है। इस महंगाई के दौर में पाई-पाई जोड़ कर मेहनत मजदूरी कर इन लोगो ने अपने घर बनाएं होंगे , किच्छा प्रशासन के इस हिटलरशाही रवैये के कारण जिन लोगो के घर टूटे हैं उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
इस दौरान डॉ तिर्मल प्रसाद, छवि लाल,भागवत शरण,राम बाबू, पीताम्बर प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, श्रीपाल, नौनी राम, गोपाल, राजू, हरि राम, किशोर , महेन्द्रपाल ,चंद्रसेन, भगीरथ लाल, दुलारे, सुरेश, मनोज, अवनेश आदि सेकड़ो लोग मौजूद थे।