सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने किया ग्राम पक्की खमरिया में आयोजित रामलीला का शुभारंभ।
जल्होत्रा ने कहा कि प्रभु श्रीराम का व्यक्तित्व ऐसा जो देगा युगों युगों तक मानवता को प्रेरणा।
रुद्रपुर। श्री राधा कृष्ण क्लब के तत्वाधान में ग्राम पक्की खमरिया में चल रही रामलीला के तीसरे दिन का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने आरती कर एवं संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ने नवरात्रि की पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि आज सभी को प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग को आत्मसात करने की जरूरत है।
भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम का व्यक्तित्व ऐसा है जो युगो युगो तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा।भगवान् राम की लीला से हमे धर्म के प्रति उनके न्याय और शक्ति मिलती है। समाज से राजा का व्यवहार कैसा हो यह हमे प्रभु राम के चरित्र से समझकर आत्मसात करना चाहिये। कहा कि राजा का आचरण कैसा होना चाहिये, पुत्र का पिता का, शासक का ,पति का पत्नी का आचरण कैसा होना चाहिये, यह सब राम राज्य से सीखने को मिलता है।
रामलीला के माध्यम से हम पूरी मानवता को राम के चरित्र से अवगत कराना चाहते है कि आने वाली पीडियो को अच्छे संस्कार दीजिये।इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, शोभित शर्मा, हिमांशु बिष्ट, अध्यक्ष मोहित कक्कड़, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह मोंटी, तेजवीर सिंह, दीपक सलूजा, रिशू सलूजा, अमन परुथी, पंकज कक्कड़, राजू घई, मनमीत सिंह, विशेष कक्कड़, रमन परुथी, मोनू भट्ट, मोनी कक्कड़, अशोक परुथी, विरेन्द्र सलूजा, डॉ हरभगवान रहेजा, मोहनलाल घई आदि मौजूद थे।