हल्द्वानी शहर की दो सड़कों का नाम परिवर्तन, नवाबी रोड बना, अटल पथ।

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के दो सड़कों का नाम आज से बदल गया है हल्द्वानी की नवाबी रोड आज से अटल पथ के रूप में जानी जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ पनचक्की से आईटीआई तक सड़क का नाम गुरु गोवलकर लेकर मार्ग रखा गया है।

मेयर गजराज बिष्ट ने दोनों सड़कों का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने कहा कि गुलामी की याद दिलाने वाली सड़कों के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के बोर्ड में आया था। जिसके बाद सरकार ने उसे स्वीकार और आज से नाम बदल दिया गया है।















