नवजात का शव बरामद, मचा हड़कंप।


विकासनगर। कालसी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने लोगों को झकझोर दिया है।
दरअसल आज सुबह कालसी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में ग्रामीणों ने खेत के किनारे एक नाली में एक नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना ग्राम प्रधान और स्थानीय पुलिस को दी। जिसके चलते मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नवजात बच्ची को नाली से निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नवजात को सीपीआर व अन्य उपचार के माध्यम से बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पांस न मिलने पर चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर नाली से मिले नवजात बच्ची के शव के मामले में स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।















