सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों अपनी मांगों को लेकर बोला हल्ला।
जिला सहायक निबन्ध अधिकारी टीएस बुधियाल का घेराव कर पांच सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन।
रुद्रपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सहकारी समितियां कर्मचारी यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्यों ने आज विकास भवन पहुंचकर हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने जिला सहायक निबंधक अधिकारी टीएस बुधियाल का घेराव कर उन्हें पांच सूत्रीय मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा।
बुधवार के यूनियन के नैनीताल उधम सिंह नगर के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी के नेतृत्व में तमाम कर्मचारियों ने आज विकास भवन में हल्ला बोलते हुए धरना दे दिया। कहना था कि उत्तरी काशीपुर किसान सेवा सहकारी समिति और कुंडेश्वरी अपने पत्र के माध्यम से बताया था कि वहां के कर्मचारियों को जुलाई व अगस्त का वेतन नहीं दिया जा रहा।
उनका आरोप है कि विभाग के सहायक विकास अधिकारी अपर जिला सहकारी अधिकारी व जिला सहायक निबंधक ने समिति सचिव साथ मिलकर अपने हित साधने के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा दी उन्होंने मानको को ताक पर रख नियुक्तियों समितियों की आर्थिक स्थिति का संज्ञान लिए बगैर समितियों का असुंतलन की ओर धकेल दिया जो सुरसा की तरह अपना मुंह खोल रहा है। इसकी आड़ में समिति कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। धान खरीद का कार्य केवल क्रय संस्थाएं कर रही हैं और सहकारी क्रय विक्रय समिति को धान क्रय केंद्र का आवंटन नहीं किया गया। जिस कारण समिति कर्मचारियों को वेतन की समस्या की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
उनका कहना है कि रुद्रपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति को धान क्रय केंद्र से आवंटित किया जाए। बाद में उन्होंने जिला सहायक निबंधक अधिकारी टीएस बुधियाल का घेराव कर उन्हें पांच सूत्रीय मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान प्रकाश जोशी अध्यक्ष, रमन चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार उपाध्यक्ष, शुभम सचिव, पंकज अरोरा मीडिया प्रभारी, दिलजीत सिंह कोषाध्यक्ष, रमेश जोशी, अरुण चौधरी, सुरेश अरोरा, सचिन कुमार, पंकज कश्यप, रवि सागर, लक्ष्मण सिंह, नितिन गावड़ी, दीपक, बलवंत रावत, अरविंद कुमार, बसंत सिंह आदि मौजूद थे।