तेल मिल स्वामी ने ग्राम गिद्धपुरी में सरकारी नाले पर किया अतिक्रमण।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी किच्छा से की कार्यवाही करने की मांग।
किच्छा। किच्छा विधानसभा अंतर्गत ग्राम गिद्धपुरी में सरकारी नाले एवं जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के मामले में एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी किच्छा को भेजा है। साथ ही उक्त सरकारी नाले व जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी किच्छा को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि किच्छा विधानसभा अंतर्गत ग्रामसभा छिनकी के ग्राम गिद्धपुरी में पंकज अग्रवाल द्वारा तेल मिल लगाई गई है, जिसमें उनके द्वारा प्लांट के बीचों बीच स्थित सरकारी नाले पर अतिक्रमण किया गया है, जिस कारण पीछे से आने वाला पानी बाधित होकर किसानों के खेतों में अनावश्यक रूप से रूक रहा है और धान व गन्ने की तैयार सैकडो एकड़ फसल को नुकसान हो रहा है। मौसम की मार के कारण पूर्व से ही परेशान किसान को पानी निकासी न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त मामले का संज्ञान लेकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि उक्त नाले पर तेल मिल स्वामी द्वारा नाले की ऊपर दीवार का भी निर्माण कराया गया है।
उधर, इस मामले में तेल मिल स्वामी पंकज अग्रवाल से इस मामले में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर उनसे संपर्क नही हो पाया। फ़िलहाल जो भी अतिक्रमण को लेकर उनका पक्ष होगा उसको भी प्रकाशित किया जाएगा।