समाजसेवा सहित पार्टी में भी सक्रिय भूमिका निभाते है दो युवा, पार्टी पदाधिकारियों के भी खासे प्रिय।
- पार्टी कार्यो में दोनों युवा नेता भारत भूषण चुघ एवं विकास शर्मा जुट जाते है जी जान से, सीएम समेत पार्टी के केंद्रीय व प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी कर चुके है तारीफ।
- अब दोनों युवाओं को मिलना चाहिए मेहनत का फल।
रुद्रपुर। रुद्रपुर ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले में युवा नेता के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण चुघ एवं भाजपा नेता युवा विकास शर्मा काफी सक्रिय नजर आते है। जिस हिसाब से इनकी मेहनत होती है तो सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि इनको इनकी मेहनत का फल अवश्य मिलना चाईये। चाहे छोटे कार्यकर्ता हो या फिर पार्टी के पदाधिकारी सब ही इनकी कार्यप्रणाली से काफी खुश नजर आते है।
आपको बताते चले कि समाजसेवी के रूप में भारत भूषण चुघ एवं विकास शर्मा हमेशा तैयार रहते है। चाहे करोना काल के दौरान लोगो को मदद पहुंचना हो या फिर वेक्सीनेशन करवाने का कार्य हो, चाहे विकलांगो की मदद करना, या फिर निर्धनों कन्याओं के विवाह हेतु मदद करना, हर सम्भव सहयोग के रूप तैयार रहते है।
इसी क्रम मे फिर इन दोनों युवा कार्यकर्ताओ की काफी सक्रियता फिर देखने को मिली मुख्यमंत्री धामी के स्वागत कार्यक्रम में।निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सूबे के 11 वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद आगमन के दौरा हुआ इसके लिये इन दोनों युवाओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देर रात तक मीटिंगों को अंजाम दिया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले।
एक दुसरे की राय सुमारी भी की ओर कार्यकर्ताओ के साथ तालमेल के साथ चलकर आज मुख्यमंत्री के सवागत कार्यक्रम को भी सफल बनाया। उन्होंने अपनी व कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के बल पर सफल बनाया। रोड शो में भी इनकी सक्रियता काफी तेज रही है छोटा हो या बड़ा कार्यकर्ता इनकी कार्यशैली को देखकर हर कोई प्रभावित होता हुआ नजर आता है।
आज स्वागत कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ काफी मजबूती के साथ खड़े हुए नजर आए हैं इतना ही नहीं भारत भूषण चुघ की कार्यशैली को लेकर सूबे के चाहे पूर्व मुख्यमंत्री हो यह केंद्रीय मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री सभी कहीं ना कहीं इनकी कार्यप्रणाली से काफी खुश नजर आते हैं। वही युवा नेता एवं सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे विकास शर्मा के भी कार्यों से पार्टी के पदाधिकारी भी काफी खुश नजर आते है तथा इनके कार्यो की सराहना की जाती है।