करोड़ो रूपये का बना मार्ग गड्डों में तब्दील
लंबी जद्दोजहद से बना दिनेशपुर-मटकोठा मार्ग आज भी बना है परेशानियों का सबब, अब तक लगभग 22 लोगो गवां चुके है अपनी जान
गौतम सरकार,
दिनेशपुर। काफी लंबी जद्दोजहद के बाद बने मार्ग से आज भी लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। करोड़ो को लागत से बना यह मार्ग गड्डो में तब्दील हो चुका है। मार्ग पर बनी पुलिया पूरी तरह धस गई है। जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग इस मार्ग पर 22 लोग अपनी जान गवां चुके है। मगर फिर भी विभाग किसी हादसा का इंतजार कर रहा है।
विदित हो कि 2016 में लगभग 1 वर्ष आंदोलन करने के बाद तत्कालीन कांग्रेसी सरकार द्वारा गदरपुर बाया दिनेशपुर मठकोटा मार्ग का निर्माण लगभग 75 करोड से करवाया था ,परंतु 75 करोड़ का रोड 75 दिन भी नहीं चल पाया जिस कारण से बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गए यहां मार्ग क्योंकि प्रतिदिन सिडकुल जाने के लिए मुख्य मार्ग हैं जिस कारण से प्रतिदिन हजारों भारी भारी ट्रक ट्रेलर इसी रोड से गुजरते हैं जिस कारण से यह मुख्य मार्ग पूरी तरह से खड्डी में तब्दील हो गए। कई बार स्थानीय जनता ने गदरपुर क्षेत्र के विधायक अरविंद पांडे जो वर्तमान में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री है उनके पास गए माननीय मंत्री जी का कहना है कि इसी रोड में बहुत बड़ा घोटाला हुआ जिस कारण से इसकी जांच एसआईटी के लिए मुख्यमंत्री जी के पास फाइल पहुंचा दिया परंतु बड़ी दुर्भाग्य के 2 वर्ष हो गए अभी तक ना कोई जांच हुई ना कोई कार्रवाई हुई ना हो रोड बन पाई।
इसी मार्ग पर लगभग 22 लोगों को मौत हो चुके हैं आपको बता दो काली नगर एक बावादी वाला गांव है इसी गांव के सामने बड़ा पुलिया है जो पुलिया के सामने बहुत बड़ा खड्डे में तब्दील हो गए कभी भी पुलिया धराशाई हो सकता है इसी मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ।