24 घण्टे पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।
- चोरी करने वाला निकला दुकान पर काम करने वाला युवक।
- पुलिस ने 3, 52,990 रुपये बरामद, आरोपी को भेजा जेल।
रुद्रपुर। विगत दिवस रुद्रपुर स्थित महामाया पेंट की दुकान से हुई लाखों की चोरी के मामले में दुकान में काम करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लाखों की नगदी व दो चेक बरामद किए है। उक्त मामले का खुलासा आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में किया।
उक्त मामले का आज सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में खुलासा किया।उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के ग्रीन पार्क निवासी पुलकित बम्बा की गुरुनानक इंटर कॉलेज के समीप महामाया पेंट नाम से दुकान है। विगत 15 मार्च की रात को उसकी दुकान के गल्ले में रखे लगभग 4 लाख रुपये व अन्य दस्तावेज चोरी हो गए थे। इस मामले को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच शुरू की तथा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें दुकान पर काम करने वाले विक्की कश्यप की भूमिका सन्दिग्ध लगी। जिसके बाद पुलिस ने विक्की कश्यप पुत्र मेवाराम निवासी कुडुका नगरिया थाना शेरगढ़ व हाल निवासी शिवनगर ट्रांजिट कैम्प वार्ड नं 9 को मुखबिर की सूचना के आधार पर झील ले पास गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तथा पूछताछ में बताया कि उसने दुकान में चोरी की थी तथा चोरी का माल किराए के घर ट्रांजिट कैम्प में छुपाकर रखा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही ओर 352990 रुपये नगद व 2 चैक बैंक ऑफ बड़ोदा के बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।टीम में अभय प्रताप सिंह सीओ सिटी रुद्रपुर, कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कापड़ी, सुरेंद्र प्रताप बिष्ट चौकी प्रभारी, कांस्टेबल संजीव कुमार, नीरज शुक्ला शामिल थे।