किच्छा पुलिस ने 95 लाख के गेंहू गबन के मामले में फर्म स्वामी को किया गिरफ्तार।
मामले का खुलासा आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया।
किच्छा। किच्छा कोतवाली अन्तर्गत एक फर्म द्वारा आसपास के किसानों से गेहूं की खरीदारी की गई थीं। मगर 3232 कुंतल गेंहू को बिना एनएफएल की अनुमति के बाजार में बेचकर उससे प्राप्त 95 लाख रुपये का गबन कर लिया गया। इस मामले में फर्म स्वामी को गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण का खुलासा आज एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने कार्यालय में किया।
विदित हों कि 13 मई 2023 को नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड के राज्य प्रबन्धक संजय कुमार चौधरी द्वारा थाना किच्छा पर तहरीर देकर कराया कि उनके द्वारा वर्ष 2021-22 में ग्राम छिनकी गिद्धपुरी में स्थित मेसर्स तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी के प्रबन्धको से किच्छा व आस पास के क्षेत्रो में खेती करने वाले किसानो का रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें फाउन्डेशन सीड्स देकर खेती करवाकर पैदा होने वाली फसल खरीदकर उसे प्रोसेस करके बीज वापस करने के लिए एग्रीमैन्ट किया था। परन्तु उक्त तराई फार्म सीड्स एण्ड कंपनी के मालिक हरेन्द्र सिंह मलिक द्वारा किसानो से फसल ली गयी परन्तु नेशनल लिमिटेड को 4500 कुतंल में से 1352 कुंतल ही वापस किया गया शेष 3232 कुंतल गेंहू को बिना NFL की अनुमति के बाजार में बेचकर गेहू व उससे प्राप्त 95 लाख रुपये की धनराशि का गबन कर लिया गया है। उक्त मामले पुलिस ने मामला पंजीकृत किया तथा मामले की विवेचना चौकी प्रभारी दरऊ दीवान सिंह विष्ट को सुपुर्द की गयी। उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त हरेन्द्र सिंह मलिक पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम भिका माजरा पोस्ट भाज्जू थाना बावरी तहसील श्वामली जिला श्वामली यू०पी० हाल निवासी बसन्त गार्डन किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर को जियो टावर के सामने मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले का एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में खुलासा किया। साथ ही पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में SHO धीरेन्द्र कुमार कोतवाली किच्छा, SSI सुनील सुतेड़ी, SI दीवान सिंह बिष्ट, कानि0 875 उमेश सिंह आदि शामिल थे।