किच्छा पुलिस ने चोरी की टैक्टर ट्रॉली के साथ दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
किच्छा। विगत दिनों किच्छा कोतवाली अन्तर्गत ग्राम दरऊ से चोरी हुई भूसे से भरी ट्राली को बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार लर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि विगत एक नवंबर को महबूब अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम लहसोई थाना बहेडी जिला बरेली ने किच्छा कोतवाली में अपनी भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले में उ0नि0 गौरव जोशी मय पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल ग्राम दरऊ से लेकर जिला बरेली मे भोजीपुरा तक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया।
सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर ट्राली को एक ट्रैक्टर अर्जुन महिन्द्रा लाल बरंग लाल व एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर साथ मे जाना प्रकाश में आया। मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी कैमरो में चोरी गई ट्राली को लेकर जाने वाला जो अर्जुन महिन्द्रा ट्रैक्टर दिखाई दे रहा है। उस टैक्टर बिना नम्बर अर्जुन महिन्द्रा रंग लाल का मालिक देवेन्द्र सिंह सोलंकी पुत्र कलैक्टर सिंह निवासी बंजरिया तहसील बहेड़ी जिला बरेली ग्राम दरऊ मे आया है। देवेन्द्र सिंह सोलंकी उपरोक्त को ग्राम दरऊ से गिरफ्तार किया गया। सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग को अभियुक्त देवेन्द्र सिंह को दिखाया गया तो बताया गया कि घटना के दिन मेरे साथ अखलाक अहमद उर्फ गुडडू पुत्र अमीर अहमद निवासी देवी पुरा थाना बिलासपुर जिला रामपुर भी था। हम अपने साथ एक मोटर साईकिल नं0 UP 25 CR 2269 भी साथ लेकर आये थे वह मोटर साईकिल अखलाक की है। अखलाक अपनी मोटर साईकिल के साथ ही ग्राम दरऊ मे आया है। अभियुक्त अखलाक को मय मोटरसाईकिल नम्बर UP 25 CR 2269 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे बताया कि विगत 1 नवम्बर को रात्रि मे हमने मिलकर ग्राम दरऊ से टैक्टर अर्जुन महिन्द्रा से एक ट्राली को चोरी कर ले गये थे। जिसमे भूसा भरा हुआ था। भूसे को हमने 12000/- रूपये मे बेच दिया गया । जिसके बेचे गये भूसे से मिले 12000/- रूपयो में से 7000/- रूपये खर्च हो गये है। शेष घनराशि 5000/- रूपये बरामद किये गये। तथा ट्राली को मोडीफाई करके बेचने की फिराक में थे लेकिन अभी तक ट्राली का सौदा नही हुआ है। जिसके बाद ट्राली को ग्राम बंजरिया थाना शीशगढ में ईट भटटे के पास स्थित खाली खेत में छिपा दिया। ट्राली को ग्राम बंजरिया से अभियुक्त देवेन्द्र सोलंकी व अभियुक्त अखलाक अहमद की निशानदेही पर बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त टैक्टर अर्जुन महिन्द्रा रंग लाल को अभियुक्त देवेन्द्र सिंह की निशानदेही पर अभियुक्त देवेन्द्र के घर से बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने में बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह,चौकी प्रभारी दरऊ गौरव जोशी, कांस्टेबल आनन्द गवासाकोटी, कांस्टेबल उमेश सिंह शामिल रहे।