पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फेक्ट्री पकड़ी, भारी मात्रा में जखीरा भी बरामद।
ऊधम सिंह नगर। ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना गदरपुर पुलिस को अवैध हथियारों के बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। जिसमे पुलिस ने कई तमंचे, जिंदा कारतूस समेत अवैध असलाह बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में 14 मुकदमे चल रहे है। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने गदरपुर थाने में खुलसा किया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि ऊधम सिंह नगर जनपद की गदरपुर पुलिस ने अवैध हथियारों को बनाने वाली फेक्ट्री पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। साथ ही भारी मात्रा में जखीरा भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र आर्य नगर गांव में एक अवैध हथियारो को बनाने वाली फैक्ट्री जंगल में चल रही है। सूचना सही पाए जाने के बाद गदरपुर पुलिस ने तीन टीमें बनाई और आर्य नगर गांव के जंगलों में छापेमारी की जहां पर एक व्यक्ति मौके पर पकड़ा गया दो लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मेहर सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी किला खेड़ा थाना का रहने वाला है अवैध रूप से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं और हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र महेंद्र और उसका एक रिश्तेदार दर्शन सिंह तीन लोग मिलकर अवैध हथियार फैक्ट्री चलाते थे और इनको बेचने का काम रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी बाजपुर, कालाढूंगी समेत अन्य जगहों में 05-05 हजार रुपये में बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना गदरपुर मे मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गये आरोपी पर 14 मुकदमे पूर्व में चल रहे हैं।
बाईट – मंजूनाथ टीसी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधम सिंह नगर। 👆👆
पुलिस ने उक्त मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास से 11 अवैध असलहे व 12 जिंदा कारतूस समेत उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 04 तमंचे 315 बोर, 04 तमंचे 12 बोर, 01 देसी रिवाल्वर .32 बोर, 02 देसी बंदूक 12 बोर व 08 जिंदा कारतूस 315 व 024 अदद कारतूस 12 बोर के जिंदा बरामद किए गए हैं और साथ ही (1) नाल लोहा 15 बोर – 07, (2) लोहे का गुटका, (3) लोहा आरी-01, (4) लोहे डाई की जो लकडी के फ्रेम में कसी है-01, (5) लोहे का प्लास-02, (6) पेचकस-02, (7)लोहे की छैनी-03, (8) लोहे का हथौडा-02, (9) लोहे की सुमी-01, (10)गोल रेती -01, (11) चौडी रेती-01, (12) सडांसी-02, (13) चाकू-01, (14)ब्रुश-01, (15) लोहे की फुकनी-02, (16) लोहे की पत्ती (छोटी-बडी)-17, (17) तीन छापे लोहे की, (18) एक लकडी की चाप, (19)ट्रीगर-03, (20)रिपिट -03, (21)ड्रील राँड-03, (22) रिंच 01, (23) ड्रील मशीन हाथ वाली-01 बरामद किए है। एसएसपी ने पुलिस टीम के लिए ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है और पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी को मैन ऑफ द मंथ भी चुना गया है।