प्रधान संघ ने दिया रुद्रपुर खण्ड विकास कार्यालय पर धरना।
कई मांगो को लेकर किया प्रदर्शन, बीडीओ के नाम सम्बंधित मागों को लेकर दिया ज्ञापन।
रुद्रपुर। सोशल ऑडिट का समय बढ़ाये जाने समेत अन्य मांगों की माँग को लेकर आज प्रधान संघ ने रुद्रपुर स्थित खण्ड विकास कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही इस सम्बंध में एक भी खण्ड विकास अधिकारी के नाम प्रेषित किया।
रविवार को प्रधान संघ के बैनर तले प्रधान रुद्रपुर स्थित विकास खण्ड कार्यालय पर एकत्रित हुए।। जहाँ उन्होंने अपनी मांगों के लेकर धरना कि प्रदर्शन भी किया। अपनी मागों से सम्बंधित एक ज्ञापन भी खण्ड विकास अधिकारी के नाम दिया। ग्राम प्रधानों का कहना था की ग्राम पंचायतों में 3 जुलाई 2022 से सोशल ऑडिट होना था मगर ग्राम पंचायतें चाहती है कि सोशल ऑडिट हो तो चालू वित्तीय वर्ष का हो तथा ऑडिट प्रत्येक 6 माह का हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है जिस कारण बचे हुए कार्य दिखाना मुश्किल होता है तथा ऑडिट कैग से या फिर किसी अन्य सरकारी विभागीय अधिकारियों के माध्यम से होना चाहिए।
साथ ही उन्होंने समूह या अन्य एनजीओ के माध्यम से होने वाले ऑडिट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनरत ग्राम प्रधानों ने कहा कि अन्य राज्यों में कैग या सरकारी कर्मचारी के माध्यम से ऑडिट होता है जबकि मनरेगा का वार्षिक मूल्यांकन होता ही है। उन्होंने मांग की कि पंचायतों की स्थिति को देखते हुए उक्त समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए। इस दौरान दीपा काण्डपाल प्रधान संघ अध्यक्ष , रिंकी कौर, पूजा वर्मा, सुषमा यादव, राहुल तिवारी, गौसिया रहमान, तहमीना बेगम, आरती देवी आदि उपस्थित थे।