पुलभट्टा पुलिस ने 60.80 लाख रुपये की अवैध स्मेक समेत एक को किया गिरफ्तार।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद की थाना पुलभट्टा पुलिस ने बाइक सवार युवक को 608 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर जनपद के अलग अलग थानों में एनडीपीएस से सम्बंधित करीब 02 दर्जन से मामले दर्ज है। उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी ऊधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया।
प्रदेश को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त धाना प्रभारियों को इस के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा धनतेरस / दीपावली पर्व के दृष्टिगत ग्राम अंजनिया मे भूमिया देवता मंदिर के पास तिराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान अप्र० नवडाडी की ओर से आर रही मो0सा0 हीरो स्पेन्डर नंबरUP25DS1085 से 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर अपनी मो०सा) वापस मोड़कर वीर शिवा स्कूल को जाने वाले कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास करने लगा जिसे अंजनिया भूमिया देवता मंदिर के पास पुलिया तिराहा पर ही घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ मे इसने अपना नाम फईम खान पुत्र तस्लीम खान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड न08 मीर खां बाबन नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उ0प्र0 बताया पकड़े गये व्यक्ति ने अपने पास स्मैक होना बताया।आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 608 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 60 लाख 80 हजार रूपये) व एक मोबाईल फोन व 1150 रू0 बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फतेहगंज पश्चिम बरेली से यह स्मैक रेशमा पत्नी अजहर मूल निवासी अल्ली खां काशीपुर हाल निवासी फतेहगंज पश्चिम से लेकर आया हूँ, रेशमा आजकल फतेहगंज पश्चिम के कुख्यात स्मैक तस्कर रिफाकत के साथ लिव इन में रह रही है यह स्मेक मुझे सिरौलीकला क्षेत्र में शाहनवाज उर्फ मामू को देनी थी जिसके बारे मे सिरौलीकलां पहुंचने पर रेशमा मुझे बताती गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त वांछित अभियुक्त रेशमा के विरुद्ध धाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर मामला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 60 लाख 80 हजार रूपये रुपये आकी गयी है। नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तारी टीम:-
CO सितारगंज श्री ओम प्रकाश, SO कमलेश भट्ट, SI पवन जोशी, उ0नि0 पंकज कुमार, हे कानि0 धरमवीर सिंह. हे0का0 फिरोज खान का) चारू पन्त, कानि( महेन्द्र सिंह,