एक्शन मोड में एसएसपी, 24 घंटे में एक और उप निरीक्षक को किया निलंबित।
कहा लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, होगी कार्रवाई।
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर इस समय काफी सख्त नजर आ रहे हैं इसका उदाहरण अभी देखने को मिला कि 24 घंटे पहले दरऊ चोकी उप निरीक्षक समेत तीन सिपाहियों को निलंबित का समय बीता नहीं की पुलिस लाइन में एमपी शाखा पर तैनात उप निरीक्षक विशेष श्रेणी आनंद सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर उधमसिंहनगर की MT शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परिवहन शाखा में वाहनों की सफाई नहीं कराई गई थी व परिवहन शाखा में गंदगी पाई गई । कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने में उ0नि0वि0 श्रे0 आनंद सिंह बिष्ट को निलंबित किया गया।वह एस आई एम टी (परिवहन शाखा) के पद पर कार्य कर रहे थे।
भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
वहीं एसएसपी ने बताया की दरऊ चौकी में अभी और भी सिपाही तैनात हैं उनकी जांच की जा रही है तथा अबतक कितनी चौकियों पर कार्रवाई जा चुकी देखिये वीडियो में एसएसपी उधम सिंह नगर ने क्या कहा।