एडमिशन में अनिमितताओं का हवाला देते हुए छात्रों ने कालेज के मेन गेट पर की तालेबंदी।
सोमपाल कोली, रुद्रपुर
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में एडमिशन के दौरान हो अनियमितताओं के खिलाफ छात्र आग बबूला हो गए और उन्होंने कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में शहर कोतवाल एवं प्राचार्य के समझाने के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।
रुद्रपुर स्थित सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सोशलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिशन चल रहे हैं मगर एडमिशन में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को छात्र एकत्रित होकर कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बाईट – सौरभ राठौर, छात्र नेता
छात्रों का आरोप है कि सोशलॉजी डिपार्टमेंट में नियमो को ताक पर रखकर एडमिशन किए जा रहे हैं जो बच्चे अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए हैं उनका एडमिशन नहीं हो रहा है। जबकि कम नंबरों से उत्तीर्ण हुए चहेते बच्चों के एडमिशन किये जा रहा है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जमकर धांधलीबाजी की जा रही है।
बाईट – एनएन पंत, कोतवाल रुद्रपुर
धरने के दौरान छात्रों ने कॉलेज गेट पर तालाबंदी के दौरान जमकर नारेबाजी भी की। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल एवं प्राचार्य द्वारा काफी समझाने बुझाने व 4 दिन का समय देने के बाद छात्र शांत हुए और उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया।