किसानों की आरसी काटने के मामले पूर्व मंत्री बेहड़ की मेहनत लाई रंग।
उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में लिखित आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त।
रुद्रपुर। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों की 95 क आरसी काटने के विरोध में आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गये। हालांकि बाद में एसडीएम विशाल मिश्रा की मौजूदगी में लिखित आश्वासन के बाद पूर्व मंत्री बेहड़ ने धरना समाप्त कर दिया।
सोमवार को प्रस्तवित कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा किसानों की 95 क आरसी काटने का विरोध किया। इस मामले में नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन भी दिया।विदित हो कि जिला उधम सिंह नगर की सहकारी समितियों में किसानों का लगभग 22 करोड़ रूपये से ज्यादा का बकाया है, जिसमे NEFID का 5 करोड़ से अधिक का बकाया है।
बाईट – तिलक राज बेहड़, पूर्व मंत्री
बगवाडा सोसाइटी में कसानों का लगभग 12 हजार कुंटल धान से भी ज्यादा का किसानों का बकाया है, जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 24 लाख से भी ज्यादा है। जब उत्तराखंड की भाजपा सरकार राज्य के किसानों को उनका बकाया देने में असमर्थ है तो उनपर 95क की कार्यवाही के आदेश जारी कर किसानों का उत्पीडन क्यूँ किया जा रहा है।आपको अवगत कराना चाहते हैं की जिला उधम सिंह नगर में किसानो के गन्ने का भुगतान आज तक नही हुआ है, जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है किसानो को निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नही हुआ है। गन्ना उत्पादकों को फसल की कीमत सही समय पर नहीं मिलती जिस कारण तराई का किसान हताश व निराश नजर आता है।
यही किसान देश के नागरिकों को तीन समय भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने रात-दिन एक करता है और खेत में हल चलाकर अन्न पैदा करता है। लेकिन लगता है कि केंद्र व राज्य सरकार को किसान के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं है। श्री बेहड़ ने कहा कि जल्द ही उधम सिंह नगर सहकारी समितियों द्वारा 95क की कार्यवाही का आदेश वापिस नहीं लिया गया या फिर किसी भी किसान पर कार्यवाही अमल में लायी गयी तो किसानों के साथ मिलकर आन्दोलन किया जायेगा और इसको जिम्मेदारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी।
बाईट – मीना शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष, रुद्रपुर
इस दौरान सुभाष बेहड़, चौधरी इन्दरपाल, किन्नू शुक्ला, रमेश तिवारी गुड्डू, जगदीश तनेजा, दिनेश पन्त, हरीश बावरा मीना शर्मा, संदीप चीमा, सर्वर यार खा, बबलू चौधरी, धीरज रघुवंशी, विकार्म्जीत सिंह विक्की,अमरजीत संधू,गुरचरण सिंह बब्बू, मेजर सिंह, रणजीत सिंह, अशोक चुघ, गुरदास कालड़ा, रवि चावला, अजय यादव, श्री राम शर्मा, परिमल राय,दिलीप अधिकारी, अजीत सचदेवा, मोनू निषाद , मोहन खेड़ा, गौरव खुराना, आमिर हुसैन, उम्र अली, मोहन कुमार, कैलाश राठोर,अबरार अहमद,अन्गंलाल, शिशुपाल यादव,विजय यादव,भीम ठुकराल आदि मौजूद थे।