शिक्षक या फिर तानाशाही, छात्रों की बेरहमी से पिटाई!
बच्चों को केला खाना पड़ा महंगा टीचर ने दिखाई बर्बरता, मामला 3 दिन पूर्व का।
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर में एक सरकारी स्कूल के बच्चों को उस वक्त भारी पड़ गया जिस वक्त बच्चो के द्वारा स्कूल में रखे केलो को खा लिया। स्कूल की प्रिंसिपल इस मामले को लेकर इतना आग बबूला हो गयी कि स्कूल के लगभग आधा दर्जन बच्चों को बेरहमी से धुनाई कर दी। मामला उस वक्त सामने आया जिस वक्त बच्चो के परिजनों ने पुलिस चोकी में तहरीर दी।
शिक्षा के मंदिर में शिक्षा के गुरू ने महज कुछ बच्चों द्वारा केले खाने की वजह से प्रिंसिपल ने बच्चों की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी। हालांकि पीड़ितों के द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।फिलहाल मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
मामला मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर स्थित रामनगर स्थित राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है।
बच्चों के अभिभावकों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र में बताया है कि दिनांक 19 मार्च 2021 को रोजाना की तरह बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल गए थे उन्हें पढ़ाने की बजाय उनसे झाड़ू लगवाना, बोरे उठवाना, झाड़ियां कटवाना आदि के कार्य करवाए जाते हैं।
बताया जाता है कि इसी बीच बच्चों को भूख लगने पर स्कूल एम.डी.एम के रखे कुछ केले को बच्चों द्वारा खाकर अपनी भूख मिटा ली। जिस पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका आग बबूला हो गई और उन्होंने बच्चों के साथ बर्बरता तरीके से डंडो से जमकर धुनाई लगा दी।
बाईट :- पीड़ित बच्चा
अभिभावकों ने बताया कि बच्चों द्वारा घर पहुंचकर जब 19 मार्च 2021 को इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को शेयर किया तो अगले दिन बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल ने धमकी देते हुए इंस्टाग्राम पर डाली चोट वाला वीडियो डालने के मामले में एक बालक समीर अली को अकेले में ऑफिस में ले जाकर उसको जमकर प्रताड़ित किया।
बाईट :- पीड़ित का पिता
साथ ही दबाव बनाकर एक वीडियो बनाया जिसमे उससे कहलवाया गया कि मैंने तुम्हें नही मारा। वीडियो दबाव में बनाकर अपने पास रख लिया और धमकी देते हुए कहा कि एसएसटी प्रैक्टिकल में तुम्हारे अंक कम कर दूंगी, तुम पर झूठा आरोप लगाकर तुम्हारी टीसी काट दूंगी ताकि आगे से मेरे सामने कोई सिर नहीं उठा सकोगे। जितने बच्चों ने केले खाए हैं सबको एक-एक केले की कीमत ₹100 देनी पड़ेगी। इस मामले में अभिभावकों द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित हस्ताक्षर रहित शिकायती पत्र भी भेजा है तथा मामले की ही शिकायत पुलिस से भी की है। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है।
बाईट :- स्कूल प्रिंसिपल।
वही इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल से पक्ष जाना तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है और वीडियो कहां से आई है उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है।
वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि मामले को बैठाकर रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है