टीम ने अवैध खनन मे लिप्त डंपर को पकड़ने के लिये टायर पर गोली, डंप पकड़ा।


रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि वन सुरक्षा बल कि टीम ने अवैध खनन मे कार्यवाही कि है। डीएफओ ने ने बताया गस्त के दौरान सुल्तानपुर पट्टी से दो डंपर बिना प्रपत्र के आरबीएम ले जाते हुए पकड़ा है वही वाहनो को बन्नाखेड़ा की तरफ लाते समय ग्राम रतनपुरा में वाहन स्वामी व फिल्डरो द्वारा डंपर के आगे वाहनों को लगाकर डंपर को रोक दिया और जबरन वन विभाग कि टीम से छिना झपटी करके डंपर को भगाने का प्रयास किया था।

वही वन विभाग ने 112 को कॉल कर पुलिस को सूचित किया गया वही खनन माफियाओ द्वारा डंपर को भगाने का प्रयास किया जा रहा था वन विभाग ने डंपर को रोकने हेतु टायर में दो गोली मारी गई उसके पश्चात स्टाफ द्वारा डंपर को पकड़ा है। वही वाहन को बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया दूसरे वाहन डंपर को सुल्तानपुरपट्टी पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में खड़ा किया है।















