बाघ ने अचानक बोला हमला, एक युवक को ले गया घसीटते हुए।
- दो युवकों ने भागकर बमुश्किल बचाई अपनी जान, घटना के बाद मचा क्षेत्र में हड़कंप।
- वन विभाग के सुरक्षा दावो और गश्त की खुली पोल, लोगों में आक्रोश।
रामनगर। स्कूटी में सवार होकर आये 3 युवक,जंगल किनारे पी रहे थे शराब,जिसमे बाघ एक युवक को खेंचकर ले गया,जबकि 2युवको ने भागकर जान बचाने में हुए कामयाब। बता दें कि बाघ रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से लगते वन प्रभाग रामनगर के नेशनल हाईवे 309 पर स्थित पनोद नाले के पास बाघ ने 3युवकों पर हमला कर दिया,जिसमे एक युवक को बाघ जबड़े से खींचकर घने जंगल मे ले गया,जबकि उसके साथ बैठे 2युवकों ने भागकर जान बचाई।
वहीं जानकारी देते हुए वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि ये तीनों युवक इस क्षेत्र में 2 बजे से देखे जा रहे थे,उन्होंने बताया कि ये क्षेत्र बाघ बाहुल्य क्षेत्र है,और इस क्षेत्र में 6बजे के बाद हमारे द्वारा दो पहियाँ वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है,उन्होंने कहा कि दोपहर से ही ये तीनो युवक इसी क्षेत्र में थे,उन्होंने बताया कि ये तीनो युवक बाघ बाहुल्य क्षेत्र में बैठकर शराब पी रहे थे,जिस दौरान इन पर बाघ ने हमला कर दिया,जिसमें बाघ नफीस पुत्र अब्दुल रशीद जो रामनगर के नार्मल स्कूल के पास खताड़ी का निवासी है उसको खींचकर जंगल की ओर ले गया है,जबकि इसके 2 साथी भागने में कामयाब रहे। वही उन्होंने बताया कि उसके दोनों साथी ही नशे में है। उन्होंने कहा कि उनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। उसके साथ ही रेंज अधिकारी ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही हैं,उन्होंने बताया कि सर्च आपरेशन में हमे खून व युवक की पेंट बरामद हुई है।
आपको बता दें कि धनगढ़ी से मोहान क्षेत्र तक बाघ की दहसत बनी हुई है,पिछले हफ्ते ही इसी क्षेत्र के पास बाघ ने एक विशिप्त को अपना निवाला बनाया था।वहीं आज फिर एक युवक को अपना निवाला बना दिया है, आपको बता दें कि अब तक इस क्षेत्र में बाघ द्वारा 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है उसके साथ ही 2 लोगों को घायल किया जा चुका है,वही वन विभाग द्वारा लगातार बाग को ट्रेंकुलाइज करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।