बाजार खुलबाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने जगह जगह किया विरोध प्रकट!
व्यापारियों ने कोविड कर्फ़्यू में व्यापारियों की दुकानों को खुलबाने व समय सीमा बढ़बाने को लेकर हुए मुखर
रुद्रपुर/ किच्छा। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में करोना कर्फ़्यू में व्यापारियों को ढील नही दिए जाने से गुस्साए रुद्रपुर के सैकड़ों व्यापारियों ने आज रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के विधायक का घेराव किया। साथ ही यह भी कहा राज्य सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चहिये।
तो वही किच्छा में बाजार समयसीमा को बढ़ाकर बाजार खोलने की गाईडलाईन जारी करने की मांग को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल किच्छा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करने के बाद उपजिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।व्यापारियों का कहना था कि करोना कर्फ़्यू के चलते बाजार लगातार 1 माह 11 दिन से बन्द है। अब वर्तमान में कोरोना संक्रमण में कमी आ चुकी है। परन्तु कारोबार बन्दी से व्यापारी वर्ग अत्यन्त दयनीय स्थिति में आ चुका है, आर्थिक संकट पैदा हो गया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों की सरकारों ने बाजार के समयसीमा को बढ़ाकर बाजार खोलने की गाईडलाईन जारी की है। परन्तु उत्तराखण्ड में सरकार ने आज से 1 सप्ताह के लिये लाॅकडाउन बढ़ाते हुये बाजार और व्यापारियों के हितों के लिये किसी भी प्रकार कोई रियायत नहीं दी तथा कारोबार पूर्व की तरह ही बन्द रखे हैं। व्यापारियों ने मांग की कि सरकार व्यापारियों के हितो को दृष्टिगत रखते हुये बाजार को व्यवस्थित तरीके से खोलने तथा समय सीमा बढ़ाने के आदेश जारी करे। जिससे व्यापारियों की दयनीय स्थिति में सुधार आ सके। प्रदर्शन वालो में रुद्रपुर नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा, किच्छा नगराध्यक्ष राजकुमार बजाज, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला आदि शामिल थे।