बेकाबू केंटर ने कार व बाईक को रौंदा, तीन की मौत, दो घायल।
गदरपुर क्षेत्र में एनएच 74 पर हुआ हादसा, त्यौहार पर खुशियां बदली मातम में।
गदरपुर। जहाँ एक और दीपावली का त्योहार के चलते खुशियां ही खुशियां नज़र आ रही है लेकिन उधम सिंह नगर में तीन परिवारों के लिए ये खुशियां मातम में बदल गयीं। गदरपुर क्षेत्र में एनएच 74 में बेकाबू हुए ट्राला (केंटर ) ने कार और बाइक को रोंद दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले शवों का पोस्टमार्टम करवा अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
आपको बता दें की उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में एनएच 74 पर एक केंटर ट्रक ने कार और बाइक को रोंद दिया जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। और दो युवक इस घटना में घायल हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गदरपुर थाना क्षेत्र के सरदारनगर के पास एनएच 74 में सड़क का काम चलने के कारण वन वे किया गया। इस दौरान एक केंटर ने कार व बाइक को रोंद दिया। जिसमें बैठे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया । जबकि बाइक चालक की मौत हो गई। इस घटना में बाइक के पीछे बैठा युवक घायल हो गया। बाइक सवार दोनो सगे भाई हैं। दोनो ही हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते थे। आज वह त्योहार मनाने के लिए हरिद्वार से अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे।
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी ने बताया की आज एक केंटर और कार की आमने समाने की भिड़ंत हो गयी थी जिसके बाद पीछे से आ रही बाइक भी कार में जा टकराई जिससे दोनों वाहनों में सवार तीन लोगो की मौत हो गयी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।