सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल।

नानकमत्ता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

➡️ थाना नानकमत्ता पुलिस ने मुखबिर खास से सूचना मिलने और सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर 28 वर्षीय लखविन्दर सिह पुत्र बूढ़ सिह, निवासी ग्राम विचई, थाना नानकमत्ता को पकड़ा गया। वीडियो में वह शमशान घाट बरगद के पेड़ के सामने बंधे पर खड़ा दिखाई दे रहा था और दाहिने हाथ में पीले रंग का थैला पकड़े हुए किशनपुर की ओर जा रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

➡️ जाँच में उसके थैले से 01 अदद 12 बोर का तमंचा और 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इस पर थाना हाजा में मु0एफआईआर न0-159/2025, 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत लखविन्दर सिह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।*बरामद अवैध माल:*➡️01 अदद तमंचा➡️01 अदद जिन्दा कारतूस*गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:*➡️उपनिरीक्षक संजय कुमार➡️कांस्टेबल 241 जगदीश पुजारी➡️कांस्टेबल 1114 नवीन जोशी 🛑 एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा, “सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र का वीडियो वायरल करना गंभीर अपराध है। जनपद में कानून के उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीम लगातार चौकस है और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
