पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

पुलिस ने जसवन्त हत्याकाण्ड का किया खुलासा, मामले को नया रुप देने के लिये दूसरे समुदाय की रखी थी टोपी व एक पत्र,
बाजपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के केलाखेड़ा पुलिस ने बीते दिनों हुई जसवंत सिंह की हत्या का पटाक्षेप कर दिया है। मामले पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
विदित हो कि विगत दिनों केलाखेड़ा के ग्राम रमपुरा काजी में जसवंत सिंह के चेहरे पर गोली मारकर उसकी हत्या को अंजाम दिया गया था। जबकि उसकी पत्नी और उसके बच्चे उसी के साथ सो रहे थे। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मृतक जसवंत सिंह की पत्नी सुरजीत कौर का लंबे समय से जसपुर के ग्राम पतरामपुर निवासी रंजीत सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम प्रसंग के बीच बाधा बन रहे जसवंत सिंह को हटाने के लिए उक्त दोनों ने दीपावली की रात को चुना था। प्लानिंग के तहत सुरजीत कौर और रंजीत सिंह ने दीपावली की रात को जसवंत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एसपी राजेश भट्ट ने बताया कि इस मामले को नया रूप देने के लिये घटनास्थल पर दूसरे समुदाय की टोपी और एक पत्र रख दिया था। मगर पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रमपुरा काजी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।















