सड़क दुर्घटना में तीन की मौत दो लोग घायल।

काशीपुर। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में तेज रफ्तार कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनके साथी दो युवक घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कार सवार पांच युवक मुरादाबाद की तरफ से अलीगंज होते हुए काशीपुर की तरफ आ रहे थे। तभी काशीपुर की तरफ से आ रहे डंपर से कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 5 में से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

डायल 112 पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। हादसे में काशीपुर के आईटीआई कोतवाली के ग्राम कनकपुर निवासी आकाशदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, काशीपुर के कुंडा कोतवाली के ग्राम भरतपुर निवासी गुरजिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय अवतार सिंह तथा उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के ग्राम कासमपुर गढ़ी के रहने वाले मोहम्मद खादिम पुत्र मुनव्वर हुसैन की मौत हो गई जबकि काशीपुर के लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी राज ए आलम पुत्र हाजी बुंदू तथा उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के थाना अफजलगढ़ निवासी मोहम्मद नईम पुत्र युसूफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया। आशंका जताई जा रही है कि कर में सवार युवकों को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ है।


