ऊधम सिंह नगर के किच्छा मे सड़क हादसों मे तीन की मौत, पांच लोग घायल।


किच्छा। ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा विधानसभा अंतर्गत दो अलग अलग जगहों पर छोटे हाथी व डंपर की टककर से तीन लोगो की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये.. घायलों को उपचार के लिये हायर सेंटर के लिए भेजा है जबकि मृतको के शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.. वही पुलिस हादसों को जाँच पड़ताल मे जुट गई है तथा मृतको के घरो मे कोहराम मच गया है….

किच्छा विधानसभा अंतर्गत अनियंत्रित छोटा हाथी ने शकर फार्म के पास पिपलिया मोड़ पर ई रिक्शा को टक्कर मार दी। ई रिक्शा डिवाइडर पार करते हुए बाईक सवार से जा भिड़ा.. जिससे बाइक युवक की मौत हो गई.. जबकि बाईक सवार एक अन्य समेत ई रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों व पुलिस ने घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया है। दो घायलों की गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया। 40 वर्षीय अम्बा प्रसाद आयु पुत्र बुद्ध सेन निवासी खटोला बहेड़ी अपने भाई गिरीश चंद्र पिपलिया स्थित राइस मिल में जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के दूसरी तरफ ई-रिक्शा पर नन्हे शाह पुत्र अकबर शाह बखपुर, आमना बेगम सहित दो सवारी कौशल्या देवी पत्नी प्रेमाराम, पूजा पत्नी धीरज निवासी चमन नगर कोटखर्रा किच्छा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित छोटा हाथी ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे बाइक एक बाईक सवार की मौत हो गई जबकि बाईक सवाऱ एक अन्य समेत व ई रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलभट्टा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया। चिकित्सको ने जांच के उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया। तो वही दूसरीओर दरऊ चौक पर डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमे स्कूटी सवार महिला व पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुरुष डंपर के टायर के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गया। मृत महिला के पास से उमा बिष्ट पत्नी मोहन सिंह बिष्ट नंबर दो शांतिपुरी का आधार कार्ड मिला है।















