मिशन आगाज के संस्थापक पूर्व जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता को दी श्रद्धांजलि
साथ स्कूली बच्चों ने किया अपने अपने घरों पर वृक्षारोपण।
रुद्रपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संजयनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चो द्वारा अपने घरों में गमलों तथा क्यारियों में पौधरोपण किया। साथ ही मिशन आगाज के संस्थापक पूर्व जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता जी को उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर शिक्षिका गायत्री पांडे ने बताया कि मिशन आगाज के संस्थापक तत्कालीन जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता आज के ही दिन 2016 में हृदयगति रुक जाने ज कारण असमय दुनिया से चल बसे थे। उन्होंने मिशन आगाज के तहत बहुत से ऐसे बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा था जो कभी कूड़ा बीनने व भिक्षावृति में लिप्त थे । अब उनमे से कुछ बच्चे कक्षा दस, नौ तथा आठ में भी पहुंच गए हैं। तभी से हर साल ऐसे बच्चो को चिह्नित करके विद्यालय में नामांकित कर उन्हें विशेष शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।
कोरोना महामारी के चलते बच्चो को घर पर ही पौधरोपण किये जाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चो ने अपने घरों के आसपास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधरोपण किया , कुछ बच्चो ने वृक्षों में रक्षासूत्र बांधकर वृक्षों जी सेवा का संकल्प ले कर पूर्व जिलाधिकारी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी। अक्षत गुप्ता जी का सपना था कि देश का हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े, इसकी के चलते उन्होंने मिशन आगाज की स्थापना की थी। शिक्षिका गायत्री पांडे ने बताया कि मिशन आगाज़ हमेशा चलता रहेगा और अक्षत गुप्ता जी का सपना जरूर साकार होगा।बच्चो ने ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में पवन प्रथम, सूरज द्वितीय, आदेश तथा पिंकी तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षिका ने बच्चो तथा अभिभावकों को बधाई संदेश भेजा तथा बताया कि लॉकडाउन खुलने पर बच्चो के घरों में उचित इनाम पहुचाया जाएगा।