रॉकेट की चिंगारी से टनकपुर पुरानी टंकी क्षेत्र की दो कच्ची दुकानों को जला कर किया खाक।


टनकपुर,चंपावत। सोमवार की देर रात दीपावली के अवसर पर आसमान से गिरे रॉकेट की चिंगारी ने टनकपुर मेला क्षेत्र में लगी दो दुकानों को जलाकर खा कर दिया। आतिशबाजी की वजह से हुए इस अग्निकांड में दो से तीन लाख का दोनो दुकानदारों का नुकसान बताया जा रहा है।हालाकि फायर व स्थानीय लोगो ने विकराल हो चुकी आग को बुझा कर आग से मेला क्षेत्र में बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर पुरानी टंकी मेला क्षेत्र में आसमान से गिरे रॉकेट की चिंगारी ने राजा राम की प्रसाद की दुकान व उनके बगल में नैतिक सक्सेना की बिसात खाने की दुकान को जला कर खाक कर दिया।

सूचना पर पहुंची टनकपुर फायर ब्रिगेड की टीम एवं स्थानीय लोगो ने विकराल हो चुकी आग पर बमुश्किल काबू पाया साथ ही उसे आगे बड़ने से रोका अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।वही इस अग्निकांड में दोनो ही दुकानदारों को दो से तीन के लगभग नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।फिलहाल फायर टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को दी है।वही अग्नि कांड पीड़ित दोनो दुकानदारों ने अग्निकांड से दीपावली के मौके पर बर्बाद होने के उपरांत अब स्थानीय प्रशासन से मुवाबजे की मांग की है।
