गौला नदी में नहाने गए दो छात्रों की मौत

हल्द्वानी। : हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र के गौला नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मृतक अंकित भौर्याल और कृष दानू, मोटाहल्दु के निवासी थे, जो कक्षा 9 व 10 के छात्र थे। दोनों मंगलवार शाम को नहाने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

बुधवार सुबह नदी किनारे कपड़े मिलने के बाद गोताखोरों की मदद से करीब 14 घंटे बाद शव बरामद किए गए। यह घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि बारिश के मौसम में नदी-नालों से दूर रहने की अपील की साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
